Kamesh Thakur
रांची: चान्हों थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों को आतंक देखा जा रहा है। चोरोें की टोली ने हर दिन किसी न किसी गांवों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वही चान्हों पुलिस के लिए चोर की घटना को रोकने में हाफ रही है। बिजुपाड़ा खलारी रोड में मंदिर के निकट शुक्रवार की रात बीपीएस पंप नामक दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान से चोरों ने तीन टुलू पम्प और केस कांउण्टर से नगद रूपये की चोरी कर ली। वही दुकान के मालिक ने एक चोरी करते एक निरू द्ध को मौक पर से रंगे हाथ पकडा। हालांकि उसके तीन सहयोगी चोरी का समान और कैश लेकर भागने में सफल रहे।