चान्हों में हथियार एवं चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: चान्हों थाना की पुलिस ने हथियार एवं चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अब्बास आलम (30) कुडू थाना क्षेत्र के पंडरा का रहने वाला शामिल है। इसके पास से एक हथियार एवं बाइक बरामद किया गया है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की झिबरी मोड़ के पास एक युवक हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी एवं चान्हो थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झिबरी मोड़ पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर छापामारी की। छापामारी के दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। भागने के दौरान अब्बास आलम नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से तलाशी के क्रम में एक देशी पिस्टल एवं एक बाइक को बरामद किया है। छापामारी के दौरान अंधेरे एवं झाडी का लाभ उठाकर एक नवयुवक भागने में सफल रहा। भागने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

Spread the love