Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: बुधवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चानो की बैठक पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में चानो दूर्गा मंडप में सम्पन्न हुई। बैठक में पूजा आयोजन से जुड़ी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई और इस बार दुर्गा पूजा को और अधिक भव्य तथा सामाजिक एकता का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक की अगुवाई करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि यह समाज को जोड़ने और भाईचारे का संदेश देने वाला अवसर है। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा यह पर्व हमारे लिए एकता और सद्भाव का प्रतीक बनेगा। हम सब मिलकर इसे यादगार बनाएंगे।इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के कमल नयन सिंह, रविकांत सिंह,रामेश्वर महतो, सशी सिंह, संजय सिंह, रवि सिंह, ब्रजेश सिंह, अनूप सिंह, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार यादव, आनंद सिंह, रविन्द्र कुमार, विवेक भेंगरा, पप्पू यादव, मनोज यादव, साकेत राज, दीपक ठाकुर, उमेश ठाकुर, रंजीत यादव, असय सिंह, भोला कुमार सहित अनेक सदस्य शामिल रहे।
सिंह ने इस अवसर पर साफ-सफाई, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनसहभागिता को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि इस बार की दुर्गा पूजा को ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टि से यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।