eksandeshlive Desk
हजारीबाग: बरही थाना की पुलिस ने अपहरण सौरभ कुमार सकुशल बरामद कर लिया है।अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कॉल कर पाँच लाख रुपये की फिरौती की माँग की गई। इस मामले में अपहरणकर्ता अरुण कुमार उर्फ अरुण पाठक गिरफ्तार किया है।
मंगलवार की देर रात पुलिस रात्रि लगभग 09:45 बजे विनोद सिंह पिता नागेश्वर सिंह, निवासी ग्राम-करसो, थाना-बरही, जिला हजारीबाग द्वारा थाना प्रभारी बरही को सूचना दी गई कि उनके पुत्र सौरभ कुमार का अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कार द्वारा अपहरण कर लिया गया है। साथ ही अपहृत सौरभ कुमार के मोबाईल नंबर 8797*0*9*8 से उनके ही परिजन के मोबाईल नंबर 879******* पर कॉल कर पाँच लाख रुपये की फिरौती की माँग की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को अवगत कराते हुए बरही थाना सनहा सं0-28/25 दर्ज किया गया। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी शाखा की सहायता लेते हुए टीम द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई। टीम ने डुमरी थाना क्षेत्र जिला-गिरीडीह से अपहृत सौरभ कुमार को सकुशल बरामद कर लिया तथा अपहरणकर्ता अरुण कुमार उर्फ अरुण पाठक निवासी-तेलो, थाना-चंद्रपुरा, जिला-बोकारो को गिरफ्तार किया गया।
हजारीबाग पुलिस ने मात्र चार घंटे के भीतर ही अपहृत युवक को सुरक्षित मुक्त कराते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान में शामिल पदाधिकारी रात के अंधेरे में अपहरणकर्ताओं का पीछा करते समय घायल भी हुए, किंतु उन्होंने साहस एवं समर्पण का परिचय देते हुए अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।