SUNIL KUMAR
साहिबगंज: मुफ़स्सिल थाना पुलिस ने कई वारंटी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि जीआर नंबर-73/17 के वारंटी महादेवगंज निवासी खंतर सिंह(32), दीपक यादव(28), गुड्डू सिंह(32) एवं सीसी नंबर- 408/2022 के वारंटी बड़ी कोदरजन्ना निवासी पंकज मंडल(28) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।