चार वर्षो से लापता विक्षिप्त महिला को मिला परिवार का साथ

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

रामगढ़: रामगढ़ जिला प्रशासन की पहल पर चार वर्षों से लापता एक विचित्र महिला को उसका परिवार मिल गया है। अधिकारियों के इस पहल ने एक नया उदाहरण पेश किया है। डीसी चंदन कुमार ने बताया कि 3 अगस्त 2020 को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से 36 वर्षिया महिला जो की मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के साथ-साथ गुमशुदा थी। उनकी पहचान कर महिला को रामगढ़ जिला अंतर्गत संचालित स्वधार गृह में आश्रय दिया गया था। 31 मार्च 2024 को राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वधार गृह की सभी आश्रितों को छत्तरमांडू स्थित वन स्टॉप सेंटर में स्थानांतरित किया गया।