चास में नशा मुक्त क्षेत्र के लिए सड़​क पर उतरीं महिलाएं

SOCIETY

Eksandeshlive Desk

चास : ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब और ताड़ी की बिक्री से क्षेत्र के युवा नशा का शिकार होकर गृह विवाद और मारपीट कर रहे हैं। नशा के विरुद्ध गुरुवार को चास प्रखंड पिंड्राजोरा पंचायत के ग्वालाडीह महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर गांव में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इन अवैध कारोबारियो पर नकेल कसकर गांव के युवाओ को नशा के सेवन से रोका जाए।

गांव की जुड़ानी देवी ने बताया की घर के युवा दैनिक मजदूरी करने के नाम से घर से निकलते हैं और मजदूरी का एक तिहाई हिस्सा नशे में खर्च कर घर लौटते हैं। कमाई के बारे में पूछने पर सीधे हाथापाई कर गांव घर को अशांत कर देते हैं। इससे घर के अलावे ग्रामीण लोग भी परेशान हो जाते हैं।

अभियान का समर्थन करते हुए चास प्रखंड बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में नशे का अवैध धंधा बंद होना आवश्यक है। इससे हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार की गर्त में डूब रहा है। उन्होंने ने भी नशा मुक्त क्षेत्र के लिए महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। अभियान में ठंढी देवी, मालु देवी, कलावती देवी, उत्तरा देवी,मिठु देवी, रेखा देवी, रिंकु देवी, सिमोती देवी, संजु देवी, कल्याणी देवी आदि शामिल थे।