Kamesh Thakur
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के चडरी तालाब से शुक्रवार की सुबह में छात्र शव मिला है। शव की पहचान सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित इरगु टोली के रहने वाले रौनक (19) वर्षीय के रूप में हुई हैं। वह सरला बिरला स्कूल का छात्र था। स्थानीय लोगों की शव को देखकर कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, और चडरी तालाब से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सरला बिरला स्कूल का छात्र रौनक काफी दिनों से मानसिक रूप से तनाव में रहता था। वही आशंका जताया जा रहा है कि छात्र ने मानसिन तनाव की वजह से चडरी तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस पूरे मामले में जांच पडताल कर रही है।