चीन सीमा तक पहुंच वाला जाेशीमठ -मलारी मार्ग पर बना पुल बहा, चारधाम के मार्ग भी बंद

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले को चीन सीमा तक पहुंच वाला सड़क मार्ग पर तमक नाला का पुल शनिवार की रात्रि में भारी बारिश के चलते बह गया है। इससे सीमावर्ती इलाकों के 14 गांवों का संपर्क कट गया है। सीमा सड़क संगठन मार्ग पर आवाजाही शुरू करने में जुटा है। चारधाम के मार्ग भी अभी बंद हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के जोशीमठ से लगभग 50 किमी मलारी की ओर सीमावर्ती क्षेत्र को जोड़ने वाला एक मात्र तमक-लौंग पुल कल देर रात बह गया। भारी वर्षा के बाद तमक नाले के बुग्याल क्षेत्र में तमक नाले का जल स्तर बढ़ गया और तेज बहाव की वजह से तमक में बना पुल पूर्ण रूप से बह गया। यह एक मात्र पुल था जो चीन बॉर्डर और नीती घाटी के गांवों को जोड़ता है। इस पुल के ध्वस्त हाेने से तमक, जुम्मा, कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कोषा, मलारी, कैलाशपुर, मेहरागांव, फर्किया गांव, बांपा गांव, गामशाली और नीती मुख्य सड़क से कट गए हैं। इस पुल के बहने से सेना, आईटीबीपी के जवान और बीआरओ सहित कई कंपनियों के लेबर भी प्रवाहित हुए है। क्षेत्र के पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह राणा और लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि पुल के बह जाने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट : वहीं, उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान धरासू, नेताला, चड़ेथी भटवाड़ी में मलबा व बोल्डर आने से अवरूद्ध हुआ है। बीआरओ मार्ग सुचारू करने में जुटा है। इसके अतिरिक्त हर्षिल और धराली के बीच मार्ग हल्के वाहनों के लिए सुचारु है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के पास, झर्जर गाड जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी में मार्ग अवरूद्ध है। कुमाऊं मंडल में शेर नाला और सूर्या नाला में पानी का अधिक प्रवाह होने से हल्द्वानी – चोरगलिया सितारगंज राज्य मार्ग बाधित है। देहरादून के मौसम में विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलकनंदा, गंगा, यमुना, सरयू, गोमती, पिंडर, काली नदी के तटों पर रह रहे लोगों को चेतावनी जारी की गई है। पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क कर रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच चमोली जिला पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला, नंदप्रयाग, भनेरपानी, कमेडा और चटवा पीपल मार्ग अवरुद्ध है। इसी तरह ज्योतिर्मठ–मलारी मार्ग पर तमक नाला में पुल बह जाने से मार्ग यातायात के लिए पूर्णतः अवरुद्ध है। इसके अलावा थराली क्षेत्र में भी कोटदीप में मार्ग अवरुद्ध है।

Spread the love