Eksandeshlive Desk
रांची: राहे थाना पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार दिनेश हजाम को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार दिनेश हजाम पर चार लाख के चेक बाउंस के मामले में राहे थाना में 2018 में मामला दर्ज किया गया था। निचली अदालत से उसे जमानत मिली थी। केस के ट्रायल के बाद पुनः गिरफ्तारी के लिये अदालत से वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।