आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है. और आज शाम 7.30 बजे आईपीएल की दो सबसे पसंदीदा टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच ये इस साल का पहला मुकाबला है. इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
पिछली जीत से आरसीबी का मनोबल बढ़ा
बता दें कि आरसीबी अपना पिछला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ शानदार तरीके से जीता था. इस जीत के बाद आरसीबी आज पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं, चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेगी.
किसका पलड़ा भारी?
बात अगर चेन्नई और आरसीबी के बीच सीधी टक्कर की करें तो इस लिस्ट में चेन्नई आगे है. चेन्नई और आरसीबी के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें से 19 मुकाबलों में चेन्नई को जीत मिली है. वहीं, 10 मैच आरसीबी ने अपने नाम किया है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. ऐसे में चेन्नई आरसीबी से काफी आगे है.
धोनी के खेलने पर संशय बरकरार
बता दें कि राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान धोनी को लंगड़ा कर चलते हुए देखा गया था. वहीं, पीसी के दौरान भी सीएसके के मुख्य कोच फ्लेमिंग ने धोनी की चोट के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि धोनी के घुटनों में चोट है. ऐसे में देखना होगा कि धोनी आज मैदान में नजर आते हैं या नहीं.
दोनों टीमें इस प्रकार
आरसीबी : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा
सीएसके : एमएस धोनी (c & wk), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, शेख रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, आरएस हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, दीपक चाहर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु