चेयरमैन बन रांची पहुँचे शिहान सुनील किस्पोट्टा का हुआ जोरदार स्वागत

Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk

रांची: कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्राईबल एंड माइनॉरिटी डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन बने शिहान सुनील किस्पोट्टा के रांची आगमन पर रांची एयरपोर्ट पर खिलाड़ी और खेल प्रेमियों के द्वारा पारंपरिक नृत्य और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
पिछले 22 नवंबर को दिल्ली में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा के द्वारा सुनील किस्पोट्टा को ट्राईबल एंड माइनॉरिटी डेवलपमेंट कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव क्योसी संजीव जांगड़ा ने उनका स्वागत करते हुए आगे कार्य के लिए मार्गदर्शन दिया l सुनील किस्पोट्टा ने रांची पहुंचकर कहा कि देशभर में ट्राइबल और माइनॉरिटी कराटे खिलाड़ियों की संख्या अच्छी है। पर कुछ समस्याओं के कारण वे नियमित प्रशिक्षण नहीं कर पाते हैं जिससे वे अपने कई प्रतियोगिता में भाग भी नहीं ले पाते हैं। हम जिला स्तर से कमेटी का गठन कर इन खिलाड़ियों के लिए काम करेंगे। इन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के पास इन खिलाड़ियों के डेवलपमेंट के लिए जो भी राशि आती है वह राशि सही से इस्तेमाल भी नहीं हो पाती है। सरकार के साथ समन्वय बनाकर इन खिलाड़ियों के सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे। रांची एयरपोर्ट में स्वागत करने वालों में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, पीटर कच्छप, कुंदन उराव, प्रतिभा तिग्गा, रितिका तिग्गा, दीपशिखा तिग्गा, आरती टोप्पो अभिभावक गण खेल प्रेमी आदि उपस्थित थे।