Bhaskar Upadhyay
हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुपुंग निवासी मुंशी राम (उम्र करीब 82 साल), जो पिछले तीन दिनों से लापता थे उनका शव आज सुबह- सुबह कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के ही छड़वा डैम से बरामद किया गया है। परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना स्थानीय थाने को भी दी थी। मुंशी राम सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हुए थे। छड़वा डैम से शव मिलने की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के गांव में मातम का माहौल हो गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा और घटना के कारणों की जाँच पड़ताल में जुटी है।