131 छात्र छात्राओं को मिला साइकिल वहीं सामान्य वर्ग के 5 छात्रों को साइकिल नहीं मिलने से छाई मायूसी
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “उन्नति के पहिया” के तहत रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रतापपुर में आठवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक जनार्दन पासवान एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा युवा जिलाध्यक्ष कपिल पासवान, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजन गुप्ता, पंचायत समिति प्रतिनिधि सम्मुख यादव सहित कई मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामपद बाउरी ने बताया कि साइकिल वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुँचने में सुविधा प्रदान करना है। सरकार चाहती है कि किसी भी छात्र की पढ़ाई केवल आने-जाने की कठिनाई के कारण बाधित न हो। योजना के तहत विद्यालय में अध्ययनरत 136 छात्र छात्राओं में से 131 बच्चे बच्चियों को साइकिल प्रदान की गई।
वहीं सामान्य वर्ग से आने वाले 5 बच्चों को साइकिल नहीं दिए जाने पर उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी गई तथा इन बच्चों के अभिभावकों ने सरकार द्वारा इस तरह से भेदभाव करने पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि एक तरफ सरकार मईया सम्मान योजना से लेकर सर्वजन पेंशन योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं बरत रही है एससी हो या एसटी, ओबीसी या अल्पसंख्यक हो या सामान्य वर्ग सभी वर्ग के लाभुक को योजना का लाभ समान रूप से दिया जाता है तो फिर बच्चों जैसे अतिसंवेदनशील मामलों में एक हीं विद्यालय, एक ही वर्ग में पढ़ने वाले बच्चों के साथ इस तरह का भेदभाव क्या उचित है।
इस बारे में जब बीईईओ से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि सामान्य वर्ग को छोड़कर सभी बच्चों का साइकिल कल्याण विभाग के द्वारा दिया जाता है वहीं सामान्य वर्ग के बच्चों का साइकिल अलग से आता है जो जल्द ही बीआरसी में आने के बाद बांटा जाएगा।
जिन बच्चों को साइकिल मिली उन छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई छात्राओं से पूछे जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में समय की बचत होगी साथ हीं स्कूल समय पर पहुंच पाएंगी एवं पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेंगी।कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने भी योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी।
वहीं चतरा विधायक ने कहा कि स्कूल में साइकिल शेड, छात्र छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण तथा अधूरे पड़े सेमिनार हॉल को जल्द ही बनाया जाएगा तथा स्कूल का सुंदरीकरण किया जाएगा और यह विद्यालय एक मॉडल स्कूल के रूप में पूरे प्रखंड में जाना जाएगा। मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश्वरी पासवान, समिति के सदस्य आनंद सिंह, शिक्षक सुदामा रविदास, विजय कुमार, संदीप कुमार ठाकुर, मिथलेश कुमार सोनू, संजीत कुमार आदि मौजूद थे।
