छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जेएसएससी: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live


Sunil Verma

रांची: युवा आजसू का प्रतिनिधिमंडल युवा आजसू के अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व मे (जेएसएससी) द्वारा कराई जा रही प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम से मांग पत्र सोपा। मांग पत्र के माध्यम से युवा आजसू के अभिषेक शुक्ला ने कहा कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही जेएसएससी द्वारा करवाई जा रही प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में जनजातीय भाषा पेपर 2 में पंचपरगनियां, हो, कुरमाली विषय की परीक्षा मै 50% से ज्यादा प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हैं जिसे लेकर छात्र छात्राएं काफी परेशान हताश एवं निराश हैं उन छात्र-छात्राओं का कहना है इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होते के साथ ही पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया था फिर भी पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न पूछा जाना छात्र-छात्राओं एवं उनके भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है। अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा जेएसएससी द्वारा कराई जा रही प्रारंभिक प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कर पुन: पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा करवाया जाए वही आगे होने वाली परीक्षाओं में इसका ध्यान रखा जाए की जो भी प्रश्न पूछे जाएं वह पाठ्यक्रम के अनुसार हो अन्यथा युवा आजसू आंदोलन के लिए बाध्य होगी। वहीं मौके पर मौजूद युवा आजसू के रोहित चौधरी ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले पर मुख्यमंत्री एवं जेएसएससी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो युवा वास्तु के सदस्य जेएसएससी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन आंदोलन तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे।