छात्र-छात्राओं के भविष्य खिलवाड़ करना बंद करें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live


By Sunil
रांची:
युवा आजसू के अभिषेक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की( एनटीए) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) प्रश्न पत्र लीक का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है। ऐसे में 18 जून को नटीए द्वारा कराई गई नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा )की परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से ठीक एक दिन पहले हो जाना काफी चिंता का विषय है। सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज कराया है उस एफआईआर मे यह साफ तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही गई है। प्रश्न पत्र लीक होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्राओं को होती है जो साल भर मेहनत कर इस आस में रहते हैं की परीक्षा होने के बाद परिणाम उनके हक में आएगा लेकिन परिणाम हक में आने से पहले ही परीक्षा का रद्द होना उनके सपनों को चकनाचूर करता है। आगे अभिषेक शुक्ल ने कहा लगातार दो महीने के भीतर एनटीए द्वारा नीट और यूजीसी नेट की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाना देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी एनटीए को सवालों के घेरे में खड़ा करती है सरकार इस मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों पर कई कार्रवाई करें एवं सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनार्वृति दोबारा ना हो।