छात्र छात्राओं के साथ अन्याय नही होने देगे: अभिषेक शुक्ल

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma

पेपर लीक मामले की जांच को लेकर जैक अध्यक्ष से मिला आजसू का प्रतिनिधिमंडल

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ(आजसू) का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा एवं रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मुलाकात कर उन्हें जैक इंटरमीडिएट परीक्षा प्रश्न लीक मामले से अवगत कराते हुए सोशल मीडिया(व्हाट्सएप इंस्टाग्राम) के माध्यम से परीक्षा से ठीक पहले वायरल हो रहे 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र से संबंधित 25 पन्नों का दस्तावेज आवेदन के साथ सौंपा। मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक होना झारखंड राज्य में आम बात हो चुकी है। अभी जेएसएससी पेपर लीक का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा के 12वीं कक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आ रहा है जो की काफी चिंता का विषय है। रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा यह मामला सिर्फ प्रश्न पत्र लिक से जुड़ा हुआ नहीं है यह मामला राज्य के उन तमाम मेधावी छात्र-छात्राओं के भविष्य से जुड़ा है जो साल भर मेहनत कर परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने हौसला रखते है यह उनके हौसले को तोड़ने जैसा है। पहले जोएसएससी पेपर के लिए मामला इंटरमीडिएट परीक्षा का पेपर लीक मामला देखकर लगता है कि झारखंड में पेपर लीक अब हम बात हो गई है। राज्य में प्राइमरी एवं मध्य शिक्षा व्यवस्था की यह स्थिति है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर एवं माहौल कैसा है। शुक्ला ने आगे कहा कि अगर जल्द ही इस मामले का पदार्फाश जैक बोर्ड और राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया कि इस इंटरमीडिएट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक पीछे कौन सा तंत्र काम कर रहा है तो छात्र आजसू चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Spread the love