छात्र – छात्राओं की परेशानियों का समाधान 24 घंटे में नहीं हुआ तो आजसू करेगी आंदोलन: शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

by sunil
रांची: युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला और विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकल कर उन्हें यूजी सत्र 22-26 के छात्र छात्राओं की परेशानियों से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने परीक्षा नियंत्रक से कहा के मारवाड़ी महाविद्यालय के यूजी सत्र 22-26 के छात्र छात्राएं सेम 1 और सेम 2 के कई विषय मे फेल हुए है , नई शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर वन और सेमेस्टर 2 के कम से कम नौ विषयों पास होना अनिवार्य है वही सेम 1 में जो जो छात्र-छात्राएं फेल हुए थे उन्हों ने अपना बैक पेपर यूजी सत्र 23झ्र27 के छात्र छात्राओं के साथ दिया था परंतु उसका परीक्षा परिणाम अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है वही दूसरी और मारवाड़ी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एवं परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है जो किसी भी दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है जिसे लेकर छात्र छात्राओं में काफी रोष है वह हताश और परेशान है।
अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा के पहले विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर वन का परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए उसके बाद सेमेस्टर 3 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एवं परीक्षा की तिथि को जारी किया जाए। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार ने कहा की यूजी सत्र 23-27 के सेमेस्टर वन का परीक्षा फल 7 दिनों में प्रकाशित कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं ने उनसे आग्रह किया के 18 तारीख से प्रारंभ होने वाली परीक्षा को एक सप्ताह या 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया जाए ताकि सेमेस्टर वन का परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद वह सभी छात्र-छात्राएं फॉर्म भर पाए। अभिषेक शुक्ला ने रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू श्री सुरेश कुमार साहू जिससे फोन पर वातार्लाप कर उन्हें सारी समस्याओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि अभी वह विश्वविद्यालय के किसी काम से शहर से बाहर निकले हुए हैं कल 11 बजे उन्होंने छात्र-छात्राओं को मिलने के लिए बुलाया है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की छात्र-छात्राओं की जो भी परेशानी एवं उचित मांग होगी उसे पर सकारात्मक विचार कर छात्र-छात्राओं के हित में फैसला लिया जाएगा।
युवा आजसू के विशाल कुमार यादव ने कहा के छात्र छात्राओं की परेशानियों का समाधान नहीं हुआ तो आजसू चरणबद्ध आंदोलन करेगी।