छडवा डैम में मछलियों की मौत से लाखों का नुकसान

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

कटकमसांडी/ हजारीबाग : हजारीबाग : प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध छडवा डैम में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है। मछली पालक पप्पू कुशवाहा को इस वर्ष भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते महीने हुई तेज बारिश के दौरान डैम का फाटक टूट गया था, जिससे करीब 25 लाख रुपये मूल्य की मछलियां बह गईं। अब फाटक टूटने के बाद डैम का पानी लगातार प्रदूषित हो रहा है और ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। डैम की सतह पर कई क्विंटल मृत मछलियां तैर रही हैं, जिससे क्षेत्र में बदबू फैल गई है।

मछली पालक पप्पू कुशवाहा ने बताया कि फाटक टूटने के बाद से स्थिति और खराब होती जा रही है। अब तक बीस क्विंटल से अधिक मछलियां मर चुकी हैं और लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल राहत और डैम की सफाई की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृत मछलियों से फैल रही दुर्गंध से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पानी जनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

Spread the love