Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: मो० जिशान पिता रहीम ग्राम छुटपा थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग के लिखित आवेदन के आधार पर हजारीबाग-बगोदर मुख्य पथ स्थित सिलवार पहाड़ी के पास पाँच-छः अपराधियों के द्वारा चाकू से जान मारने का भय दिखाकर कुल चार हजार 6 सौ रूपया नगद एवं पचपन सौ रूपया ऑनलाईन ट्रॉसफर कुल दस हजार एक सौ का डकैती करने के आरोप में मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या-140/25 की धारा-310(2) बीएनएस प्रतिवेदित किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर कांड में स्थानीय गुप्तचर एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए कांड प्रतिवेदित होने के बारह घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर कांड में शामिल कुल छः नाबालिगों को निरूद्ध किया गया तथा निरूद्ध बालकों से पुछताछ करने पर घटना में संलिप्ता स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डकैती किये गये पैसों को बरामद किया गया है।
छापामारी दल में अमित आंनद भापुसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर पुअनि कुणाल किशोर थाना प्रभारी मुफ्फसिल पुअनि प्रकाश होरो मुफ्फसिल थाना सअनि साकेश सिंह, मुफ्फसिल थाना, आरक्षी राकेश कुमार, सुमित सिंह शामिल थे। घटना में प्रयुक्त चाकू ग्यारह सौ नगद दो मोबाइल सहित उस मोबाइल को भी जब्त किया गया पैसा ट्रॉसफर किया गया था।