छोटानागपुर बॉक्साइट कोल वर्कर्स यूनियन, इंटक का वार्षिक महासम्मेलन सह आम सभा का हुआ आयोजन

Politics States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : शनिवार को लोहरदगा राजेंद्र भवन में छोटानागपुर बॉक्साइट कोल वर्कर्स यूनियन ,इंटक का वार्षिक महासम्मेलन सह आम सभा का आयोजन किया गया। महासम्मेलन की शुरुआत पूर्व सांसद स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू जी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित हुये सर्वप्रथम आय व्यय का ब्योरा इंटक नेता अशोक यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात नई कमेटी के लिए सर्वसम्मति से धीरज प्रसाद साहू को महासचिव चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव इंटक नेता मोहम्मद सोहराब ने रखा। इसका समर्थन इंटक नेता सत्येंद्र यादव ने किया, महासचिव के चुनाव के पश्चात आगे अध्यक्ष सहित अन्य कमेटी के गठन के लिए सर्वसम्मति से धीरज प्रसाद साहू को अधिकृत किया गया। महासम्मेलन का संचालन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉक्टर लाल अजय शाहदेव ने किया। सम्मेलन में अपने संबोधन में माननीय धीरज प्रसाद साहू ने महासचिव चयन होने पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि आज हजारों की संख्या में विभिन्न माइंसों, विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए हमारे मजदूर भाई-बहन एवं इंटक के सदस्य गणों का मै तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और आने वाले वर्ष में इंटक को और मजबूत करते हुए एक नए कलेवर में आपको पूरी टीम देखने को मिलेगी।‌ श्री साहू के संबोधन के पश्चात हजारों की संख्या में धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में पैदल रैली के रूप में सभी लोग हिंडाल्को कंपनी मुख्यालय कोर्ट रोड पहुंचे जहां पर आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को का संचालन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉक्टर लाल अजय सहदेव ने किया। श्री सहदेव ने अपने संबोधन में कहा की कंपनी अंग्रेजों की तरह काम करना चाहती है और लोहरदगा में फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है कंपनी से जुड़े हुए मजदूर, ट्रक मालिक, लेबर लोडर अनलोडर सारे लोग त्रस्त हैं, अब वक्त आ गया है कंपनी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए इंटक नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा की हिंडाल्को हम लोगों के सब्र का इम्तिहान ना ले ,लोहरदगा की हजारों हजारों की संख्या में उपस्थित जनता यह बताने के लिए काफी है कि अगर हिंडाल्को अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। सभा को संबोधित करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ,पूर्व उपयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता उदय साहू उदय गुप्ता, अरविंद पाठक, रवि डे, सोहराब अंसारी विधायक प्रतिनिधि निश्चित जायसवाल सखमूल अंसारी इंटक नेता चंदवा से सत्येंद्र यादव ,लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला के अध्यक्ष बिनय राम बिन्नू झारखंड पठारी चंदवा ट्रक ओनर एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार मुंद्रिका यादव ,चंदवा ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल जॉनी सहित अन्य लोग शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं इंटक के महासचिव धीरज प्रसाद साहू ने कहा की हिंडाल्को प्रबंधन अपनी मनमानी करना चाहता है जो की इंटक बर्दाश्त नहीं करेगी।‌ कंपनी मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है चाहे वह विमरला का मामला हो या बगडु का मामला हो, वहीं दूसरी तरफ ट्रक मालिकों का भी शोषण कर रही है एग्रीमेंट के मुताबिक ट्रिप नहीं दिया जा रहा है । ट्रक मालिकों को विभिन्न तरीकों से परेशान किया जा रहा है और यहां चलने वाले लगभग 2000 छह चक्का ट्रक को खत्म करने की साजिश कंपनी रच रही है, बड़ी गाड़ियों का परिचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी को यहां के स्थानीय लोगों को और ट्रक मालिकों को रोजगार देना होगा ,कंपनी भाई को भाई से लड़ने का प्रयास कर रही है। हम इसकी सख्त निंदा करते हैं और हम अपील करते हैं की सभी मजदूर ,ट्रक मालिक, लोडर , अनलोडर, चालक सह चालक एकजुट होकर कार्य करें और अभी तो कंपनी को यह ट्रेलर दिखाया गया है अगर कंपनी ट्रक मालिको, मजदूर की मांगों को नहीं मानती है और बड़े ट्रकों का परिचालन हेसल साईडिंग में बंद नहीं करती है तो कंपनी के सारे कार्यों को ठप कर दिया जाएगा, यहां से एक टुकड़ा बॉक्साइट कहीं ले जाने नहीं दिया जाएगा और सभी माइंस में खनन कार्य भी बंद कराया जाएगा। और जरूरत पड़ने पर हजारों की संख्या में हिंडाल्को मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिन एवं रात का शुरू किया जाएगा। कंपनी का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा, जबकि दूसरी और झारखंड सरकार के द्वारा साफ कहा गया है कि खनन करने वाली कंपनियों को यहां के स्थानीय लोगों को 75% नियुक्ति करनी होगी लेकिन हिंडाल्को सरकार की बात भी नहीं मान रही है। इसको लेकर हिंडाल्को पर कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा और बड़ी गाड़ियों के परिचालन के विरोध में हिंडाल्को बॉक्साइट माइन्स में चलने वाले सभी ट्रक 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और श्री साहू ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार के लोगों ने हमेशा लोहरदगा की जनता की भलाई का कार्य किया है, आगे भी मैं लोहरदगा की जनता के साथ खड़ा हूं और जिस तरीके से भी हो मैं जनता को पूरा सहयोग करूंगा और कंपनी के मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुडु प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर, मोहम्मद आजाद खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सच्चिदानंद चौधरी, कुडु उप प्रमुख एनुल अंसारी, भंडरा प्रखंड अध्यक्ष जुगल उरांव, सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष अनिल उरांव ,शामूल अंसारी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद खरवार ,संतोष साहू, बरज सिंह, अभय सिंह, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, शशिकांत दास, रहमान अंसारी, इनामुल अंसारी, अनिल असुर, बालेश्वर महतो, जतरु मुंडा सहित हजारों हजार की संख्या में इंटक के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मजदूर ट्रक मालिक, ट्रक चालक उपस्थित थे।