छोटानागपुर टिंबर में आग लगने से लाखों का लकड़ी व लकड़ी काटने की मशीन जलकर खाक

360° Ek Sandesh Live

Reporter Mustaffa

मेसरा : बीआईटी मोड़ के बगल में स्व निर्मल महतो चौक स्थित छोटानागपुर टिंबर में रविवार रात्रि सवा दो बजे आग लगने से लगभग तीन लाख रुपए का लकड़ी व लकड़ी काटने की मशीन जल कर खाक हो गई। समाचार लिखे जाने आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा था। इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया था। बताया गया कि उक्त टिंबर का संचालक नागेंद्र नाथ मौर्या हैं। थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि रात्रि में आग लगने की सुचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। साथ ही घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश का गई। परंतु आग की लपटे ज्यादा होने के कारण आग पर साधारण तरीके से काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर रात्रि तीन बजे पहुंची। करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका,परंतु तब तक आधा से ज्यादा लकड़ी और मशीन जल चुकी थी।

Spread the love