Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा (रामगढ़) : भुरकुंडा नलकारी नदी तट स्थित छठ मईया मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्रीश्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ के संपन्न हो जाने के बाद मंगलवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इसके पूर्व पूरे विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी गजानंद प्रसाद, संजय मिश्रा, संजय वर्मा, मुखिया अजय पासवान, उपेंद्र शर्मा, डब्लू पांडेय, संजीत राम, दीपक कुमार, आलोक सिंह, सतीश सागर, जग्गू घासी, शशि कुमार, योगेंद्र, अशोक तिवारी, अमृत सागर, भास्कर,, पंसस दीपक भुइयां, अरुण, सौरभ, बादल, विक्की, धर्मवीर, अमित, सागर आदि ने भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण कर किया। मौके गजानंद प्रसाद ने कहा कि धार्मिक आयोजनो से क्षेत्र में भक्ति का संचार बढ़ता है। साथ ही क्षेत्र में हरियाली-खुशहाली व सुख-समृद्धि का आगमन होता है। उन्होंने कहा कि प्रसाद का अर्थ प्रभु का साक्षात दर्शन करना है, इसलिस सबों को प्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिए। भंडारा को सफल बनाने में कमेटी के संजय मिश्रा, संजय वर्मा, संजीत राम, दीपक कुमार, सतीश सागर, शशि सागर, रवि दीप, विजय कुमार, अमृत कुमार विक्रम, योगेंद्र करमाली, कुमार आलोक, राजन राउत, संजय यादव, उपेंद्र शर्मा, अजय पासवान, दीपक भुइयां, विजय, शंकर, डब्लू पांडेय, राजगीरी, सुशील सिंह, विक्रम, विक्की, सौरव, सुदीप, मधुकर, गुरदयाल ठाकुर, श्रीनिवास अग्रवाल, डीके पंडित, अप्पू मिश्रा, उपेंद्र शर्मा, उत्तम सिन्हा, रमाकांत दूबे आदि का विशेष योगदान रहा।