mustafa Ansari
Ranchi : हिन्दू एकता मंच द्वारा गोबिंदम मैरिज हॉल में छठ महापर्व को लेकर दो दिवसीय छठ पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में सैनिक कॉलोनी,बूटी,डूमरदगा के अलावे अगल बगल के गांव के 253 छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे दौरा,सूप,साड़ी,ईख, नारियल के अलाव अन्य सामग्री शामिल था। मुख्य संरक्षक कुंदन कुमार ने कहा इस वर्ष से जरूरत मंदो के बीच पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुरुवात किया गया है,जो आने वाले समय में भी चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि दो दिनों में पूजन सामग्री वितरित कर यह मंच छह पूजा का हिस्सा बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश नाथ दुबे व विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया जुगुन मुंडा,सूरज पासवान उर्फ मुन्ना ने भी वितरण कार्यक्रम से संबंधित अपनी बातों को रखा। मौके पर गोविंद दुबे, पवन कुमार,अशोक ओहदार,प्रकाश रंजन,बबलू तिवारी,संतोष सिंह,राम ओहदार,वार्ड सदस्य जुली,सुमित सिंह,शैलेश कुमार महतो,रितेश तिवारी,राज बाबू रावत,रविकांत सिंह,मनोज नायक,रवि रंजन,जय सुमित,मनोज सिंह ने सहयोग किया।
