छठ महापर्व का पहला अर्घ्य तैयारी पूरी

360° Ek Sandesh Live Religious

पिपरवार : निष्ठा और शुद्धता के साथ मनाया जाने वाला लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व की सारी पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तैयारी पूरी कर ली गई है। छठ महापर्व को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र का सबसे बड़ा छठ घाट बचरा सपही नदी छठ घाट पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। छठव्रती महिलाओं ने नदी तालाब और जलाशय में स्नान करने के बाद अपने घर पहुंच कर आम की लकड़ी के जलावन पर खीर का प्रसाद तैयार किया और पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद छठी मईया की आराधना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छठी मईया का व्रत करने वाली छठ व्रतियों ने बताया कि छठ व्रत करने से घर में सुख, शांति, समृद्धि और धन-धन की वृद्धि होती है। पुरानी मान्यता है कि संतान की लंबी आयु एवं संतान प्राप्ति की कामना को लेकर महिलाएं छठ व्रत करती हैं और छठी मईया सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूरी करती है, जिसके कारण लगातार छठ महापर्व को लेकर लोगों के बीच आस्था बढ़ती जा रही है। पिपरवार क्षेत्र के बचरा सपही नदी छठ घाट के अलावा राय छठ घाट, पुरानी राय छठ घाट, किचटो छठ घाट, बिलारी छठ घाट, बनहे छठ घाट, बेंती छठ घाट, विजैन छठ घाट, कल्याणपुर छठ घाट, कुटकी छठ घाट समेत सभी छठ घाट पर छठवृतियों के द्वारा रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा और सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।