SUNIL KUMAR
साहेबगंज/बरहरवा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के निजी आवासीय कार्यालय मे प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार की उपस्थिती मे न्यू स्टार क्लब मुंशी पोखर के सदस्यों ने गुरुवार को नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को पुनः जिला अध्यक्ष बनने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। साथ ही बरहरवा मुंशी पोखर बरहरवा मे होने वाले महापर्व छठ पूजा मे आने के लिए आमंत्रित किया है। इस पर जिलाध्यक्ष बरकत खान ने छठ पूजा का बखान करते हुए पूजा मे उपस्थित होने का आश्वासन दिया एवं कहा की छठ पूजा सभी के लिए आस्था का पर्व है, पूजा मे उपस्थित होना मेरा सौभाग्य है इस पूजा मे बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है एवं आस्था के साथ लोग इस पर्व को मनाते हुए डूबते एवं उगते सूरज की पूजा करते है। खास तौर पर बरहरवा राजमहल रोड स्थित मुंशी पोखर मे होने वाली छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। यहां का पंडाल, लाइटिंग एवं सजावट कई सालों से बहुत ही भव्य होता आ रहा है उम्मीद है इस बार भी सजावट मे कोई कमी नहीं होगी। मौक़े पर न्यू स्टार क्लब के राजेश झा, निताय सरकार, नित्यानंद मिश्रा, पंकज कुमार रिंकू, संजय दास, जीतू साह, संदीप कुमार, प्रदीप दास सहित अन्य कमिटी के सदस्य गण मौजूद थे।