छठ महापर्व को लेकर शेफाली गुप्ता ने जोड़ा तालाब की साफ-सफाई का किया निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: छठ महापर्व को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के तालाबों और घाटों की साफ-सफाई तेजी से चल रही है। इसी क्रम में समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता सोमवार को हुरहुरू स्थित जोड़ा तालाब का निरीक्षण करने पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि तालाब की सफाई शुरू हो चुकी है और परिसर अपेक्षाकृत स्वच्छ है, लेकिन साफ-सफाई के दौरान निकाली गई जलकुंभियों को पास के स्थानीय लोगों की निजी भूमि पर डाल दिया गया है, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शेफाली गुप्ता ने नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद से दूरभाष पर बात की और स्थिति से अवगत कराया। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि निगम की टीम शीघ्र ही जलकुंभियों को वहां से हटाएगी और पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जाएगा। शेफाली गुप्ता ने कहा कि छठ महापर्व केवल त्योहार नहीं, बल्कि आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नगर निगम से सभी तालाबों और घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम करने का अनुरोध किया।

स्थानीय लोगों ने शेफाली गुप्ता की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके तत्पर हस्तक्षेप से प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया, जिससे समस्या का समाधान जल्द संभव होगा। मौके पर रिटायर्ड डीएसपी टी एल मलिक, वार्ड पार्षद चंदन मंडल, सुबोध कुमार, सुंदर ठाकुर, देवास रंजन, पूनम देवी, अमित कुमार, रघुराम, चंदन कुमार, महेश यादव, उमेश राव, संतोष पासवान, संतोष कुमार रविदास सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Spread the love