छठ महापर्व पर ट्रैफिक में बदलाव, 26 से 28 अक्टूबर तक लागू रहेगा नया यातायात व्यवस्था

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: छठ महापर्व को देखते हुए शहर में बढ़ने वाली भीड़ और संभावित जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक विभाग ने विशेष यातायात योजना शुक्रवार को जारी की है। यह आदेश ट्रैफिक डीएसपी, एसएसपी और उपायुक्त के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है। निर्धारित अवधि में भारी और मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक या सीमित अनुमति दी गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से घाटों तक पहुंच सकें।

नई व्यवस्था के अनुसार, 26 अक्टूबर को सुबह छह बजे से नौ बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन दोनों दिशाओं में सामान्य रहेगा। इसके बाद सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक बसों को छोड़कर अन्य सभी मालवाहक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

27 अक्टूबर को सुबह छह बजे से सात बजे तक मालवाहक वाहनों को शहर में चलने की अनुमति होगी, लेकिन सुबह 7 बजे से 28 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक सभी भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। वहीं, 28 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक केवल शहर से बाहर निकलने वाले भारी वाहनों को चलने की इजाजत दी जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय और मार्गों का सख्ती से पालन करें, ताकि छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Spread the love