Eksandeshlive Desk
पुटकी : मुनीडीह ओपी कार्यलय में ओपी प्रभारी मनीता कुमारी की उपस्थित में आगामी महान छठ पर्व से संबंधित छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया गया जिसमे साफ सफाई,बिजली आदि बिशेष चर्चा की गई वहीं प्रभारी ने कहा की संध्या अधर्ग में छठ धाटो पर हमारी पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे,छठ धाट में आने जाने छठ ब्रितीयों को कोई भी कठिनाई नहीं हो इस पर भी हम लोगो की ध्यान रहेगा,मौके पर छोटू दास,मनोज सिंह,चक्रधर महतो,गौतम सिंह चौधरी,सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे
