छठ पर्व के बीच धनबाद में बड़ा हादसा, भूस्खलन में एक की मौत, दो घायल

360°

Eksandeshlive Desk

धनबाद : छठ महापर्व के बीच रविवार को धनबाद में एक बड़ा हादसा होने का मामला प्रकाश में आया है। पुटकी थाना क्षेत्र के सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग में रविवार को हुए भूस्खलन में तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में दीपक पंडित नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गणेश महतो और किशोर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित राजपूत बस्ती का निवासी था।

स्थानीय भोला सिंह के अनुसार, मृतक दीपक पंडित कंपनी के ऑफिस में कार्यरत था। रविवार की सुबह डीजल टैंकरों में डीजल भरवाने के लिए माइंस गया था। इसी दौरान अचानक ओबी का ढेर धंस गया और तीन मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सहकर्मी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन दीपक पंडित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वही घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और लोगों ने मृतक का शव कंपनी गेट के सामने रख कर मुआवजा और आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया गया। बाद में कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित हुई। बातचीत के बाद मृतक के परिजन शंभु पंडित और कंपनी प्रबंधक प्रमोद सिंह ने बताया कि ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा, एक लाख रुपये क्रिया क्रम के लिए और मृत युवक के आश्रित को एक नौकरी देने पर सहमति बनी। वहीं, इसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Spread the love