छठ व्रतधारियों में जालान टिम्बर ने बांटी आम की लकड़ी

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

रांची: छठ महापर्व के पावन अवसर पर जालान टिम्बर, लेक रोड रांची की ओर से शनिवार को आम की लकड़ी का निशुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही छठ व्रतधारियों के लिए रविवार को नि:शुल्क दूध का भी वितरण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जालान टिम्बर के मालिक रतन जालान ने कहा कि 50 वर्षों से यह परंपरा चलती आ रही है। जालान टिम्बर छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए यह कार्य करता है। जालान ने कहा कि श्रद्धा और आस्था के बिना कोई भी भक्ति व्यर्थ है और छठ महापर्व में इस तरह का कार्य करके मन को सुकून मिलता है। इसलिए यह कार्य पूवर्जों ने शुरू की थी और अब वे खूद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर हम सभी को श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जिसे भी आम की लकड़ी की जरूरत है वे उनके टिंबर में आकर नि:शुल्क लकडी ले सकते हैं।

Spread the love