छत्तीसगढ़ के आर्केस्ट्रा डांसर की छतरपुर में संदेहास्पद हालात में मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र पेट्रोल पंप के समीप किराए के मकान में रहने वाली आर्केस्ट्रा डांसर की संदेहास्पद हालात में मौत हो गई। डांसर छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। उसकी पहचान छत्तीसगढ़ के लखनपुर के नावा पारा निवासी रिया कुमारी (20) के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलने पर छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। परिजन वर्तमान में अंबिकापुर में किराए के मकान में रहते हैं।

रिया के साथ में रहने वाली डांसर नीतू कुमारी ने रविवार को बताया कि उक्त कमरे में उसके अलावे तीन डांसर रिया, प्रतिज्ञा, अन्नू और दो लड़के चांद और विष्णु रहते हैं। उन लोगों को शादी विवाह और आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में डांस करने के लिए छतरपुर के एक युवक ने बुलाकर किराए के मकान में रखा हुआ था। तीनों लड़कियां शौच करने बाहर गईं, जब वापस लौटी तो रिया को सर में दर्द होने लगा और उल्टी करने लगी जिसके बाद मकान मालिक का बेटा आया और रिया को दो इंजेक्शन लगाया जिसके बाद रिया की हालत और बिगड़ने लगी तो अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिया की संदेहास्पद हालात में मौत की सूचना पाकर पुलिस ने रिया के शव को कब्जे में कर थाना ले आई और घटना की सूचना रिया के परिजनों को दी।

नीतू ने बताया कि जिस लड़के ने प्रोग्राम में डांस कराने के लिए बुलाया था उसने उनलोगों का पैसा नहीं दिया जिस कारण वे लोग छतरपुर में रह रहे थे। नीतू ने बताया कि एक प्रोग्राम में डांस करने के एवज में दो से ढाई हजार रुपये देने का वादा किया गया पर कई प्रोग्राम करने के बाद भी उनलोगों को पैसा नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर छत्तीसगढ़ और बंगाल से छतरपुर में सैकड़ों लड़कियों को कई किराए के मकान में रखा गया है। इसकी जांच होनी चाहिए।

Spread the love