छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 34 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

NATIONAL

34 नक्सलियों में से 25 पर घोषित था 84 लाख रुपये का इनाम

Eksandeshlive Desk

बीजापुर/रायपुर : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एक बार फिर बड़ी संख्या में नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष 34 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से 25 नक्सलियों पर कुल 84 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बीजापुर जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना पूना मारगेम और पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर आज 34 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 7 महिलाएं और 27 पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांच नक्सलियों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था जबकि तीन नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इसके अलावा दस नक्सलियों पर दो-दो लाख और सात नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। इनमें केरलापाल एरिया कमेटी, पीएलजीए और मिलिशिया के सदस्य और कमांडर शामिल हैं। आत्मसमर्पण की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में डीआरजी, जिला बल, एसटीएस, कोबरा, सीआरपीएफ बलों का विशेष योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक जनवरी 2024 से अब 824 नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं और 1079 गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा 220 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं। नक्सलियों ने सीआरपीएफ डीआईजी बीएस नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि सभी आत्मसमर्पित 34 माओवादी फायरिंग, आईईडीविस्फोट, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे। पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को 50-50 हजार रुपये नकद राशि प्रदान किया गया है।

Spread the love