छत्तीसगढ़ के कांकेर से पच्‍चीस लाख का इनामी  नक्सली  प्रभाकर राव गिरफ्तार

CHHATTISHGARH

Eksandeshlive Desk

कांकेर/जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर नक्सली (माओवादी) प्रभाकर राव को पुल‍िस ने नाकेबंदी कर कांकेर ज‍िले के अंतागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रभाकर राव पर 25 लाख का इनाम घोष‍ित है। प्रभाकर राव के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में दर्जनों अपराध पंजीकृत हैं। गिरफ्तार नक्सली प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी ओर नक्सलियाें ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में रव‍िवार बीती रात बैनर लगाकर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके लीडर प्रभाकर को 19 दिसंबर 2024 काे गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। नक्सली बैनरों में उन्होंने मांग की कि प्रभाकर को सुरक्षित तरीके से न्यायालय में पेश किया जाए। इसके बाद आज साेमवार काे पुलिस ने सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव काे गिरफ्तार करने की जानकारी सार्वजनिक की है।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने आज (सोमवार) को पुष्टि करते हुए बताया कि प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की दृष्टिकोण से पुलिस बल को मिली एक महत्वपूर्ण सफलता है। 25 लाख के इनामी प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव द्वारा नक्सल संगठन में वर्ष 1984 में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती होकर विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। गिरफ्तार नक्सली की जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव, ग्राम बीरपुर, जिला जगित्याल, तेलंगाना राज्य का निवासी है। वह ओड़िशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शीर्ष माओवादी लीडरों का करीबी सहयोगी रहा।

आईजी ने बताया कि प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की पत्नी राजे कांगे रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है। बताया गया क‍ि उसके नक्‍सलियाें के सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के.रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड्डी उर्फ संग्राम से करीबी संबंध हैं। नक्सलियाें के सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है। उन्‍होंने बताया क‍ि बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।