Eksandeshlive Desk
रायपुर : छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीमों ने आबकारी और डीएमएफ मामले से जुड़े लगभग 18 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से खबर है कि रायपुर के रामा ग्रीन कॉलोनी में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकाने पर दबिश दी गई है। मौके पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। साथ ही अमलीडीह स्थित ला विस्टा कॉलोनी में कारोबारी हरपाल अरोरा के घर छापेमारी की गई है। वहीं, बिलासपुर में अशोक टूटेजा के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रामा ग्रीन कॉलोनी में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकाने सहित अंबिकापुर, कोंडागांव समेत विभिन्न जिलों में छापा पड़ा है। एसीबी-ईओडब्ल्यू टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। सरगुजा जिला मुख्यालय में पशु चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद एवं सप्लायर अमित अग्रवाल के यहाँ भी एसीबी-ईओडब्ल्यू के अधिकारी मौजूद हैं और जांच जारी है। उल्लेखनीय है शराब घोटाला मामले में अब तक पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा आबकारी विभाग के 28 आबकारी अधिकारी भी आरोपित बनाए गए थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई है।
