चित्रागड़िया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

 शिकारीपाड़ा:झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन आज शनिवार को चितरागड़िया पंचायत में हुआ । कार्यक्रम की शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम और अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम ने कहा पकि सुदूर गांव में रहने वाले लोग जो मुख्यालय स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए ही सरकार उनके द्वार तक आ रही है ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बेघरों एवं जरूरत मंदों को आबुआ आवास एवं पेंशन योजना से  जोड़ना है।
वही बीडीओ एजाज आलम ने कहा कि   सरकार ने गांव के गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के लिए ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया है । प्रशासन जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई तरह की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।  बीडीओ एवं सीओ शिकारीपाड़ा ने अपने हाथों शिविर में तत्काल स्वीकृत  पेंशन से संबंधित योजनाओं को भी तत्काल स्वीकृत कर लाभुकों को दिया । यही नहीं छात्रों को साइकिल हेतु डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में रकम भेजी गई और सावित्रीबाई फुले योजना अंतर्गत किशोरियों को भी डमी चेक भी मुखिया चित्रागढ़िया सोमलाल हेमरोम ने वितरित किया  । चित्रागड़िया पंचायत के  महिला मंडल को भी लाखोंं रुपए के सीसीएल की स्वीकृति भी प्रदान की गई एवं चेक दिया गया। कार्यक्रम में चित्रागड़िया पंचायत के दूरदराज के गांव से आए हुए ग्रामीणों ने भाग लिया एवं शिविर में लगे विभिन्न प्रकार के स्टोलों में अपनी आवश्यकता अनुसार आवेदन किया।