चित्रकार मनीष महतो व टीम ने संजय सेठ से की मुलाकात

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड की पारंपरिक लोककला सोहराय पेंटिंग को देश-विदेश में पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम के तहत प्रसिद्ध चित्रकार मनीष महतो और आर्टिस्ट विलेज चिरूडीह की पूरी टीम ने रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर संजय सेठ ने चित्रकार मनीष महतो की कला की सराहना करते हुए कहा कि वे अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उनकी कलाकृतियों को देखने व सीखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।

संजय सेठ ने कहा कि मनीष महतो द्वारा रातू रोड फ्लाईओवर और उनके दिल्ली स्थित आवास को सोहराय पेंटिंग से सजाया जाएगा। यह पेंटिंग झारखंड की आन-बान-शान है, जिसे विश्व पटल पर ले जाना हम सभी की जिम्मेदारी है। संजय सेठ ने यह भी कहा कि लोककला को जीवंत रखना बेहद आवश्यक है और वे स्वयं एक दिन चिरूडीह गांव जाकर कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखना चाहते हैं। मौके पर आर्टिस्ट विलेज चिरूडीह से जुड़ी कई महिला कलाकारों और सदस्यों की उपस्थिति रही। इनमें काजल कुमारी, सीता, नमिता, ममता, अमृता, शिवानी, रंगबाला देवी, भारती देवी, ममता कुमारी, पुष्कर महतो, नरेंद्र मुंडा, मुकेश, आशीष, अजय, मंजूषा देवी, दीपाली, रेणुका, रमेश, रवि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Spread the love