Eksandeshlive Desk
पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर मंडल में जारी विकासात्मक कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों के रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन एवं डाइवर्जन की घोषणा सोमवार को की गई है। इस कार्य के चलते जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) की 11 सितंबर 2025 को चलने वाली सेवा रद्द रहेगी। वहीं टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12872) की 24, 26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को झारसुगुड़ा तक यात्रा समाप्त होगी। कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (22862) की 30 अगस्त, 1 व 8 सितंबर को यात्रा भी झारसुगुड़ा में समाप्त होगी।
इसके अलावा धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस (13301/13302) की 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई व 2 अगस्त की सेवाएं आद्रा तक सीमित रहेंगी। आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस (13512/13511) की 15, 22, 29 जुलाई की सेवाएं पुरुलिया तक ही जाएंगी। हावड़ा-टिटलागढ़/कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस (12871/22861) 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई व 2 अगस्त को टाटानगर तक ही चलेगी जबकि टिटलागढ़-हावड़ा/कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12872/22862) इन्हीं तारीखों में राउरकेला तक सीमित रहेगी। रद्द की जाने वाली अन्य ट्रेनों में हाटिया-टाटानगर-हाटिया एक्सप्रेस (18602/18601), हावड़ा-बरबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/12022), टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114), टाटानगर-गोंमो-टाटानगर मेमू (68003/68004), टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू (68043/68044), बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू (68066/68085), आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू (68055/68056) तथा बारबिल-टाटानगर-बारबिल मेमू (68126/68125) शामिल हैं। इनकी सेवाएं 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई एवं 2 अगस्त को प्रभावित रहेंगी।
डाइवर्जन के तहत पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) और वापसी उत्कल एक्सप्रेस (18478) क्रमशः 18, 25 जुलाई व 1 अगस्त तथा 14, 21, 28 जुलाई को इब-ज्हारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी। दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) 15, 22, 29 जुलाई को सिनी-कांड्रा होकर जबकि आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) 18, 25 जुलाई व 1 अगस्त को कांड्रा-सिनी होकर चलेगी। हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (22891) 19, 26 जुलाई व दो अगस्त को खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-जमुनीयाटांड़-राजबेड़ा-कोटशिला मार्ग से चलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।