चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

Ek Sandesh Live States

AMIT RANJAN

सिमडेगा: नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा के स्वयंसेवकों द्वारा जिला के सभी प्रखंडों के विभिन्न स्थानों में सघन मतदाता जागरुकता एवं पंजीयन अभियान अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के तीसरे दिन आज मतदान करने वाले आयु वर्ग के ग्रामीणों को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान अंतर्गत प्रखण्ड बानो में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंद्रकांता कुमारी के नेतृत्व में युवा मंडल सदस्यों द्वारा उन्नीकेल, सिमहातु, कोनसौदे, पबुड़ा और बिरता में पोस्टर द्वारा और शपथ दिलवाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सरिता लुगुन द्वारा प्रखण्ड ठेठईटांगर के केरेया, ठेठईटांगर और पंडरीपानी में, अनुराधा कुमारी द्वारा कुरडेग के लबडेरा और नवाटोली में, सौरव बड़ाईक द्वारा कोलेबिरा के हरिजनटोली और नवाटोली में, निरंजन साहू के द्वारा पाकरटांड के कोबांग और पाकरटांड में, मैक्सिमाला होरो द्वारा जलडेगा के लोम्बोई और पतिअम्बा में लोगों को पोस्टर द्वारा जागरुक कर मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। स्वयंसेवकों ने लोगों को मतदान के महत्व को समझने और अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों को भी मतदान कर जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग की अपील की गई।