चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक व्यक्ति का पैर फिसला, मौत

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत गुरूमहिषानी स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक रेल हादसे में बसंत विश्वकर्मा (52) की मौत हो गई। चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में उनका पैर फिसला और ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे टाटा-बदामपहाड़ मेमू ट्रेन (68129) में चढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ।

मृतक की पहचान हरहरगुट्टू निवासी बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वह अपने साथी संजय शर्मा के साथ गुरूमहिषानी स्टेशन पहुंचे थे। दोनों ने अपनी बाइक स्टेशन से कुछ दूर गंगाडीह में खड़ी की थी, लेकिन जब तक वे प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, ट्रेन चल चुकी थी। बसंत ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन उन्हें कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, अपने दोस्त को गिरते देख संजय शर्मा ने भी ट्रेन से कूदने की कोशिश की, जिससे उन्हें हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love