चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में एक रेल यात्री घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

Ranchi: सोनाहातू थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्लीडीह गांव निवासी जीतमोहन कोईरी(55) सोमवार के दिन संध्या लगभग 6 बजे सिल्ली स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में घायल हो गए।अन्य यात्रियों की मदद से उसे उसी ट्रेन में चढ़ाकर मुरी इलाज हेतु लाया गया।घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल मुरी के एएसआई संतोष कुमार अपने अन्य पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य इकाई की टीम को लेकर पहुंचे। प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद उसे तुरंत बेहतर चिकित्सा हेतु सिंगपुर नर्सिंग होम में स्थानांतरित किया गया।