Eksandesh Desk
बालूमाथ: बालूमाथ के मगध संघमित्रा के चमातु कोलियरी के कांटा 15 तथा 16 एवं कांटा 7 में अवैध ढंग से चमातु विस्थापित समिति के लोग कोयला लोडिंग के नाम पर प्रत्येक ट्रक से 500 रुपया वसूली का काला धंधा धड़ल्ले से चल रहा है।इस बात की जानकारी ट्रक चालक ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि यह धंधा सुबह से लेकर ट्रकों लोडिंग पॉइंट घुसने से पहले जबरन विस्थापित समिति तथा ग्रामीण मिलकर कांटा संख्या 15 तथा 16 और कांटा घर 7 से प्रत्येक दिन सैकड़ो ट्रकों से पांच सौ रुपये अवैध ढंग से वसूली की जाती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रत्येक दिन चमातु कोलियरी कांटा संख्या 15 और 16 से 150 से 160 ट्रक तथा कांटा संख्या 7 से प्रत्येक दिन 70 से 80 ट्रक कोयला लोडिंग के लिए प्रवेश किया जाता है उन सभी ट्रक चालकों से रंगदारी के रूप इंट्री के नाम पर विथापित समिति के लोग वसूलते है और आपस मे मिल बैठकर बाटते है।इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कांटा संख्या 15 और 16 से प्रत्येक दिन 150 ट्रक से 500 सौ रुपये प्रत्येक ट्रक चालकों से वसूली जाती है उस हिसाब से एक दिन 75 हजार रुपये जबकि कांटा संख्या 7 से प्रत्येक दिन 70 से 80 ट्रक की इन्ट्री कोयला लोडिंग के लिए प्रवेश होता है उन सभी ट्रक चालकों से 500 रुपये वसूली की जाती इस हिसाब से सिर्फ 7 नंबर कांटा घर से 35 हजार रुपये की अवैध वसूली की जाती है तीनो कांटा घर से प्रति दिन विस्थापित समिति के लोग अवैध ढंग से एक लाख दस हजार रुपये की वसूली की जाती है।इस हिसाब से महीने में विस्थापित समिति के लोग 33 लाख रुपये की अवैध वसूली कोयला लोडिंग के नाम पर इंट्री वसूलते है ऐसा नही है कि पुलिस को मालूम नही है पंरतु करवाई नही किये जाने से यह अवैध धंधा फलता फूलता जारहा है।ऊपर से कांटा बाबू भी इस बहती गंगा में प्रत्येक ट्रक से 50 रुपया से लेकर 100 रुपये प्रति की ट्रक चालकों से कांटा करने के नाम पर अवैध वसूली करते कभी भी देखा जासकता है।इसी तरह से अवैध वसूली करने की एक वीडियो वायरल होने के बाद परियोजना पदाधिकारी अपने जांच में सत्य पाते हुए दो सीसीएल कर्मी को निलंबित किया गया था।परंतु पुनः ट्रकों से अवैध वसूली निरंतर जारी है।नए आरक्षी अधीक्षक से लोगो के उम्मीद है कि इस अवैध वसूली पर कब करवाई की जाती है।