चूल्हा से झुलसकर महिला गंभीर रूप से हुई घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार/बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के सावासार ग्राम में बुधवार की सुबह आग से झुलस कर एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संगीता उराँव , 24 वर्ष , पति इंद्रदेव उराँव , ग्राम सावासार थाना बालूमाथ निवासी घर के बाहर में कोयला चूल्हा जलाये हुई थी चूल्हा जलने के बाद में चूल्हा को घर के अंदर ले जाने के दौरान साड़ी में पीछे से आग पकड़ लिया था। जिससे महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी घटना के बाद परिजनों के द्वारा महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ।
जहां पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार करने के उपरांत में महिला की स्तिथि को गम्भीर देखते हुये बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया ।