चोरी का पानी सप्लाई पाइप लदा ट्रक जब्त,चार गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa ansari

रांची: बीआईटी मेसरा पुलिस ने 32 पीस चोरी के पानी सप्लाई पाइप लदे बारह चक्का ट्रक को जब्त किया है। उक्त मामले में रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना अंतर्गत ठठुआ गांव निवासी मो सफदर((41) व जिला लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के अरू गांव निवासी तहमीद अंसारी(24) व लोहरदगा के सेन्हा थाना अंतर्गत घाटा गांव निवासी प्रीतम कुमार(20) एवं जिला रामगढ़ के नयानगर थाना बड़काकाना ओपी क्षेत्र निवासी जयदेव तिवारी(47) को गिरफ्तार किया गया है। उक्त पाइप जलापूर्ति योजना की बतायी जाती है। यह जानकारी थाना प्रभारी अभय कुमार (वर्तमान चार्ज पर) ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बीआईटी मेसरा ओपी अंतर्गत पंचौली गांव जाने वाली रास्ते में काजू बगान स्थित बगान के अंदर एक ट्रक में लदा पानी सप्लाई करने वाला पाइप को कुछ अपराधी दूसरे ट्रक वाहन में लोड कर बाहर भेजने की फिराक में हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर वहां छापेमारी की गयी। मौके पर से पाइप लदे बारह चक्का ट्रक सं०- सीजी 14 एमई 9918,को जब्त किया गया। ज्ञात हो कि 3 फरवरी को खलारी थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ गांव के पास पानी सप्लाई के लिए रखे गए कुल 32 पाइपों को ट्रक में लोड कर बीआईटी मेसरा स्थित काजू बागान लाया गया था। और दूसरे ट्रक में लोड कर किसी अन्यत्र जगह में भेजने की तैयारी हो रही थी,परंतु इसी क्रम में मेसरा पुलिस के द्वारा उक्त लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस संबंध में थाना कांड संख्या 60/2025 के तहत मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी अभय कुमार(वर्तमान चार्ज पर) के अलावा सदर डीएसपी संजीव कुमार वेसरा,पु.नि.सह थाना प्रभारी सदर कुलदीप कुमार,एएसआई अजय चंद्रवंशी व सुखदेव प्रसाद,शत्रुघन कुमार,जोकोब मुर्मू समेत पुलिस बल के कई जवान शामिल थे। 

Spread the love