Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: सिंघरावाँ स्थित सत्यनाम भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी दुकान (गोदाम) से गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान चोरी हो जाने की घटना के संदर्भ में आवेदक दयानिधि पिता झगरु यादव, सा0- तेतरचक, पो0- लोरम, थाना- ईटखोरी, जिला- चतरा द्वारा चौपारण थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन के आधार पर चौपारण थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर चोरी गये गैस सिलेंडर एवं अन्य सामानों की बरामदगी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में कांड में संलिप्त ओम कुमार,इलियास अंसारी,विजय गुप्ता की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गये 06 गैस सिलेंडर (14.2 KG) बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा।
