चोरी के गहने से फाइनेंस कंपनी से ले रखा था लोन, पति- पत्नी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई कॉलोनी में चोरी हुई मामले को पुलिस ने उद्भेदन करते हुये पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति को नाम विकास बहादुर और कविता शर्मा शामिल है।
प्रेस वार्ता को संबाधित करते हुये डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने अपने कार्र्यालय कक्ष में बताया कि सात मई को सीएमपीडीआई कॉलोनी निवासी अमन कुमार सिंह के घर में अज्ञात चोरो के द्वारा 298 ग्राम सोने की गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुये सदर डीएसपी संजीव बेसरा के दिशा निर्देशन में गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम को अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि इस कांड मे चोरी किये गये गहनो को हैदराबाद के मुथुट फाईनेंस के शाखा में गिरवी रख कर करीब 5 लाख 43 हजार रुपया का लोन लिया गया है। जिसे अनुसंधान के क्रम में हैदराबाद से बरामद किया गया। पुलिस ने विकास वहादुर के निशानदेही पर बाद मे रांची मे पुन: छापामारी के क्रम में अप्राथ० अभि० कविता शर्मा के द्वारा कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के कार्यालय के अलमारी से बरामद किया गया है। जिसे कविता शर्मा ने चोरी करने के बाद अपने कार्यालय के अलमारी मे छुपा कर रख दिया था।
काण्ड में संलिप्त दोनो अप्राथमिकी अभियुक्त विकास बहादुर और कविता शर्मा सीएमपीडीआई थाना गोंदा को गिरफ्तार किया गया जो पति-पत्नी है। तथा उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में चोरी गये सोने एवं हीरे के गहनो जिनका मूल्य करीब 26 लाख रुपया को बरामद किया गया है। जिसके बाद दोनो कविता शर्मा ,विकास बहादुर दोनों पति- पत्नी निवासी सीएमपीडीआई कालोनी को गिरफ्तार किया गया।