Eksandesh Desk
कोडरमा: अनुदीप सिंह पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल चोरों का गिरोह भ्रमणशील है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु तिलैया थाना रात्रि गश्ती दल एवं तिलैया पैंथर को निर्देशित किया गया। तत्काल गश्ती दल एवं तिलैया पैंथर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज पर तीन व्यक्ति रौशन सिद्धकी,रौशन कुमार,चन्दन कुमार पुलिस बल को देखकर भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। उनके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए, जो कोडरमा रेलवे प्लेटफार्म से यात्रियों के चुराए गए थे।
*