चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चतरा: अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के गुप्त सूचना के आधार पर हण्टरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत करमा, पाण्डेपुरा में वाहन चेकिंग लगाया गया वाहन चेकिंग के दौरान काला रंग का स्पलेण्डर मोटरसाईकिल BR02AT-1641 पे एक व्यक्ति प्रतापपुर तरफ से आ रहा था चेकिंग में पुलिस पदाधिकारीको देखते हुए मोटर साईकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे साथ चेकिंग में गये पुलिस क्रमियों के द्वारा दौड़कर पकड़ा गया पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम लक्ष्मण कुमार ग्राम टंडवा थाना प्रतापपुर जिला चतरा बताये गाडी का कागजात की माग करने पर उनके द्वारा गाड़ी चोरी की होने की बात बतायी तत्पश्चात इनके निशानदेही पर एक अन्य हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद किया गया है

Spread the love