Kamesh Thakur
रांची: सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने अलकापुरी से पियागो टेम्पु संख्या-जेएच 01 बीयू 1764 की चोरी मामले का खुलासा करते हुये तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में निरंजन कुमार साह,अनिल कुमार उर्फ बाला, रिषु गिरी उर्फ बीशु गिरी शामिल है। पुलिस ने चोरी के टेम्पु को बरामद किया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुये सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
तकनिकी साक्ष्य के आधार पर निरंजन कुमार साह पिस्का मोड, शारदा बैटरी गली,अनिल कुमार उर्फ बाला खलारी करकटा महाबीर चौक विश्रामपुर,वर्तमान पता बोडेयाँ, चिरौदी, रिषु गिरी उर्फ बीशु गिरी बोर्डयाँ चिरौदी, बरियातु का रहने वाला को गिरफ्तार किया। इन तीनों के निशानदेही पर चोरी के हरे रंग टेम्पो (जिसका रंग बदल कर काला कर दिया गया है)को 24 घंटे के अन्दर खूंटी से बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।