Mustafa Ansari
रांची: चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार को बीआईटी मेसरा थाना व खेलगांव थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से जुमार पुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी बुटी मोड़ की ओर से बाइक पर सवार एक युवक आ रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया। वर्तमान में चार्ज पर रहे थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सौखी लाल कुमार उर्फ सुधीर चौधरी(23),बिहार के नावादा जिला,ग्राम भगवानपुर,थाना मुफस्सिल क्षेत्र का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार किया। इसके बाद उक्त बाइक को जप्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि ग्राम गेतलातू स्थित देवीदर्शन मोड़ के पास से दो दिन पूर्व ही (चार अक्टूबर) को यह बाइक चोरी हुई थी। इस संबंध में मेसरा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था। वहीं पुलिस हरकत में आई और महज दो दिन के अंदर ही बाइक सहित अभियुक्त भी पकड़ा गया।